सुनील कुमार यादव,बिहार से कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि अंधे लड़के से समान्य लड़कियां क्यों सम्बन्ध बनाना नहीं चाहती है और न ही कोई बात करना चाहती है,लड़कियों द्वारा ऐसी क्या कमी देखी जाती है जिस कारण वह सम्बन्ध नहीं बनाना चाहती है.इसलिए इनका यह सवाल है कि क्या अंधे लोग तो इसका मतलब ये नहीं है कि ये समाज से अलग है परंतु ऐसा नहीं है,यह एक गंभीर समस्या है,इसके उपाय बताये ?