अरविन्द कश्यप जी छत्तीसगढ़ से कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि अश्लील वीडियोस पर रोक क्यों नहीं लगाया जाता ? क्यों भारत सरकार इस को मान्य देता है ? क्यों इसे और आगे बढ़ाया जा रहा है ?अश्लील वीडिओज़ और फोटोस नेट पर डाले जाते है तो व्यक्ति का मन ही करेगा देखने को , व्यक्ति क्यों न अपने आप को सीधा ही समझता हो लेकिन इन सब की ओर उसका रुझान बढ़ेगा और अश्लील काम करना चाहेगा।इसपर रोक लगने से युवा का मन नहीं भटकेगा और वे नेट का सही इस्तेमाल करें।