मध्य प्रदेश से लोकेश कुमार पूछना चाहते है की आप चाहे कितना भी इस बात को हमें समझाने की कोशिश करे की हस्तमैथुन करने से कोई नुकसान नहीं होता।लेकिन हमारे मन में कही न कही जब हम ये लगातार करते रहते है तो कई बार मन में सवाल पैदा होते है इससे शारीरिक नुकसान होता है इससे कमजोरी महसूस होती है तो इस उलझन को कैसे दूर कर सकते है. हालाँकि आप अपने जगह पर सही है साइंटिफिक तौर पर जानकारी देती है की इससे कोई नुकसान नहीं है लेकिन जब हम फील करते है की इससे नुकसान है तो इस उलझन को कैसे दूर कर सकते है. ?