छत्तीसगढ़ से डॉक्टर कुमार पूछना चाहते है की जब पुरुष का लिंग उतेजित होने लगता है तो उसे पता रहता है की उसे सेक्स की इच्छा कर रही है पर महिला में सेक्स की इच्छा किस तरह से जागृत होती है उसकी योनि के अनादर कैसा महसूस होता है ?साथ ही यह भी बताये की सेक्स करते समय पुरुष का वीर्य स्खलन हो जाता है तो उसे पता चलता है की उसके सेक्स की पूर्ति हो गयी है पर महिला को कैसे पता चलता है की उसके सेक्स की पूर्ति हो गयी है।?
