उत्तरप्रदेश से कृष्णा जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं, कि वीर्य नहीं बन रहा है तो उसका कोई इलाज है उसकी जानकारी दें ?

उत्तरप्रदेश से राजू कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि योनि कैसी होती है ?

उत्तरप्रदेश से मीठे यादव जी ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि यहॉँ पर जो बताया गया था कि दृश्टिहीन व्यक्तियों के ऊपर जो जानकारी दी गयी थी ये बहुत ही अच्छी लगी साथ ही उन्होंने बताया की हिंसा करना किसी के साथ भी बुरा होता है चाहे वो दृश्टिहीन हों या फिर सामान्य व्यक्ति हों।

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से इमरान जी ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा पुछे गये सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा है साथ ही इमरान जी ने पुछा है कि सवाल पुछने की विधि बतायें ?

उत्तरप्रदेश से विकास कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं, कि महिलाओं की योनि कैसी होती है ? साथ ही स्तनों को पीने में क्या हानि होती है ?इसके अलावा यह भी जानकारी दें तीस साल का लड़का बीस साल की लड़की के साथ सेक्स कर सकता है या नहीं ?

अमृतसर से मीरा जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि शादी से पहले उनका महावारी चार दिन रहता था लेकिन अब ऑप्रेशन होने के बाद बहुत कम रहता है,एक दिन या दो दिन ही रहता है। ऐसा क्यों होता है जानकारी दें । साथ ही इसे ठीक करने के उपाय बतायें।

कानपूर से एक श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कैसे सेक्स करे की इन्हें मजा आये?

उत्तरप्रदेश से रवि कुमार कही अनकही कार्यकरम के माध्यम से जानना चाहते है कि इनका पेनिस खड़ा नहीं होता है,इसके उपाय बताये?

हमारे श्रोता कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि लड़किया गर्म कैसे होती है उनकी उत्तेजना कैसे बढ़ाई जाये ?

उत्तरप्रदेश के रानीखेड़ा से चंचल जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि हमलोग मुखमैथुन करते हैं उसमे गर्भ धारण करने के कितनी संभावना होती हैं जानकारी दें ?