महाराष्ट्र राज्य से श्रोता कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि पतले वीर्य को गाढ़ा कैसे करें ?

महाराष्ट्र राज्य से श्रोता कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि हर रात को उनका शीघ्रपतन होता है, क्या उससे कोई नुकसान है या नहीं ? और पतला वीर्य ना हो उसके लिए क्या करें ?

महाराष्ट्र से एक श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये जानना चाहतीं हैं,कि उनकी उम्र 21 वर्ष हो चुकी है और उनको अभी तक माहवारी नहीं आयी है

महाराष्ट्र से श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि अगर महिला को कोई बीमारी है तो क्या कॉन्डम लगा कर सेक्स कर सकते है ?दूसरा सवाल ये है कि अगर महिला को नियमित माहवारी नहीं आ रही है तो क्या डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए या उसके शरीर में कोई फाल्ट है। जानकारी दीजिये ?

महारष्ट्र राज्य के विदर्भ से एक श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये जानना चाहतें है,कि मुख मैथुन कैसे किया जाता है और उनका दूसरा सवाल ये है,कि सेक्स के लिए पुरुष और महिला दोनों की सहमति जरुरी होती है जैसे योनि में लिंग प्रवेश हो जाता है ,तो इसके लिए गुदा मैथुन कैसे होता है विस्तार से जानकारी चाहिए।

महाराष्ट्र राज्य के विदर्भ से एक श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये कहना चाहतें है ,की क्या सेक्स की जानकारी कही अनकही कार्यक्रम में शामिल हो सकती है वो बहुत लगाव से इस कार्यक्रम को सुनते हैं

महाराष्ट्र राज्य के जालना जिले से विकास कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि लड़कियों का लिंग कैसे परिवर्तन कैसे होता है ?

महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले से प्रभाकर कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि पिसाब करते समय उनके लिंग में बहुत तकलीफ होता है, इसके लिए क्या करें ?

महाराष्ट्र राज्य से श्रोता कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहती हैं कि क्या हस्थमैथुन करने पर महिला के गर्भ पर किसी प्रकार का असर होता है या नहीं

महाराष्ट्र से आरिफ कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि मुख मैथुन करना हस्थमैथुन करना सही है क्या इससे कोई फर्क पड़ता है क्या। साथ ही ये यह पूछ रहे है कि इनकी एक दोस्त है जो की लड़की है प्यार करते है पर कह नहीं पाते ये कैसे उससे अपने प्यार का इजहार कैसे करें।?संभोग क्या है यह भी पूछ रहे है ?