उत्तरप्रदेश राज्य से अरुण कुमार यादव कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि तीन माह ,छह माह या एक वर्ष या तीन वर्ष के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगाया जाता तो क्या इसको लगाने से ब्लड जाता है। और ब्लड जाने का क्या कारण हो सकता है ? साथ ही इनका कहना है कि कोई टोल फ्री नम्बर या हेल्प लाईन नम्बर दे जिसमे गर्भनिरोधक उपायों की जानकारी मिले ?