महाराष्ट्रा राज्य से श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि लड़कियां गद्दार क्यों होती है। वे एक लड़की से बहुत प्यार करते थे पर उसने किसी और से शादी कर ली और अभी वह खुशु भी नहीं है। फ़ोन पर कभी कभीं बात होती है उसे भी पछतावा है की उसने ऐसा क्यों किया। लड़कियां ऐसी क्यों होती है वे जानना चाहते है ?