बिहार राज्य के पटना से सुहानी जानना चाहती है कि क्यों लड़का और लड़की में ही मोहब्बत होती है ?ये लड़की से प्यार करती हैं और चाहती हैं लड़की करीब आए ,परन्तु वो इन से दूर भागती है। अच्छा व्यवहार करती हैं ,फिर भी लड़की दूर चली जाती है। सुहानी जानना चाहती हैं इनके साथ ऐसा क्यों होता है ?