उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले से प्रकाश कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि योन उत्पीड़न क्या है और यह क्यों होता है ? साथ ही वह यह भी जानना चाहते हैं कि हर बार लड़कियों में ही कमियां खोजी जाती हैं पुरुषों में कमियां क्यों नहीं खोजी जाती ?