उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले से इमरान "कही अनकही बातें" कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि जो महिला या पुरुष शुगर का मरीज हो और वह किसी दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाते है, तो क्या उससे कोई नुकसान है ? वह यह भी कहते है कि दृष्टबाधित के लिए सेक्स से संबंधित ब्रेल्ड डी किताब उपलब्ध है। जिससे वह अपने सवालों के जवाब को ढूंढ सके ? साथ ही वह यह भी कहते है कि इस कार्यक्रम में डॉक्टर को भी शामिल किया जाए। इससे यह होगा कि दृष्टबाधित लोगों को घर बैठे सेक्स से संबंधित सलाह मिल सके