दिल्ली शहर से श्रोता "कही अनकही बातें" कार्यक्रम के माध्यम से वह यह जानना चाहती है कि अगर कोई लड़की के साथ पहली बार सेक्स करता है, तो क्या लड़की के शरीर से ब्लड भाग निकलता है ? वह यह भी पूछती है कि ब्लड भाग निकलने से लड़की को दर्द होता है ? साथ ही वह यह भी पूछती है कि वह ब्लड भाग कितने दिनों तक रहता है ?