उत्तरप्रदेश से मीठे यादव जी ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि यहॉँ पर जो बताया गया था कि दृश्टिहीन व्यक्तियों के ऊपर जो जानकारी दी गयी थी ये बहुत ही अच्छी लगी साथ ही उन्होंने बताया की हिंसा करना किसी के साथ भी बुरा होता है चाहे वो दृश्टिहीन हों या फिर सामान्य व्यक्ति हों।