उत्तर-प्रदेश राज्य के इलहाबाद शहर से हमारे श्रोता ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि लगभग ढाई-तीन साल से इन्हे स्वपन-दोष होता था। अब इनके लिंग में तनाव नही होता है। कोई उपाय बताइये जिससे इनकी समस्या समाप्त हो जाये और लिंग में तनाव होने लगे।