बिहार राज्य के जहानाबाद से संजय कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इनकी पत्नी को शुगर की बीमारी है तब से है जब वो 31 साल की थी। अभी उनकी आयु 36 साल है और महावारी आना बंद हो गया है। डाक्टर को भी दिखाया परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। कृपया बताइये इस स्थिति में इन्हे क्या करना चाहिए ?