दिल्ली से सुलेखा कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से सवाल पूछती है कि मासिक धर्म आने के कितने दिन बाद और पहले सेक्स करना चाहिए ताकि गर्भधारण न हो सके और अगर गर्भवती हो भी जाते है तो उसके लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए उसका तरीका बताये।वही ये भी जानना चाहती है की लड़कियों को जब मासिक धर्म होता है तो उनके पेट में दर्द होता है तथा कई बार देर से होता है तो उसका क्या कारण है बताये?