दिल्ली के मुखर्जी नगर से अंशिका नामक एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछना चाहती है कि कुछ दिनों पहले इनका किसी के सम्बन्ध बनने के बाद इनका मासिक धर्म 15 , 16 दिनों तक अपने निश्चित समय से देर हो गया है। इस कारण इन्होने मासिक धर्म को लाने के लिए दवाई खा ली। और दवाई खाने के बाद इनका मासिक धर्म पिछले 10 दिनों से रुक ही नहीं रहा है। इसके लिए अब इन्हे क्या करना चाहिए ?