दिल्ली से दिनेश ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सवाल पूछा कि इनकी उम्र सताइस -अठाइस के आस पास है और अभी तक कोई भी लड़की इन से आकर्षित नहीं हुई हैं जब कि ये देखने में भी ठीक हैं। इस की क्या वजह है ?इन्होने अब तक किसी लड़की से सम्बन्ध नहीं बनाया। इससे कुछ हानि तो नहीं होगा ?