हमारी एक श्रोता कही अनकही मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं की वो दिल्ली में रहती है और वहां पढाई करती हैं पर वो उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं उनका कहना है की जब वो स्कर्ट जीन्स पहन कर निकलती हैं तो उसके घर वाले उसे मेकअप करने और जीन्स पहनने से मना करते हैं जिसके कारण उन्हें बहुत बुरा लगा वो कहना चाहती हैं कि जब कोई मेकअप करती है या जीन्स पहनती है तो बहुत बुरा महसूस होता है। उस दिन के बाद से अब तक वो न जीन्स पहनती हैं न ज्यादा मेकअप करती हैं