गुजरात से महिला श्रोता पूछना चाहती है की अनियमित माहवारी क्या गर्भधारण में समस्या पैदा कर सकती है? मल द्वार और वेजिना का क्या कोई सम्बन्ध है ? पहले माहवारी आती थी तो मुझे उलटी ,चक्कर और बुखार हो जाता था पर जब मेरा मेरे दोस्त के साथ सम्बन्ध हुआ तो ये सब नहीं होता है इससे क्या किसी तरह का कोई समस्या है?