धरहरा(संवाददाता):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण मे धरहरा प्रखंड मे होने बाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को चौथे दिन विभिन्न पदो के लिए 326 महिला एवं पुरुष वर्ग के उम्मीदवारो ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा भरा । प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि धरहरा प्रखंड मे विभिन्न पदो पर होने बाले चुनाव को लेकर 177 महिला एवं 149 पुरुष उम्मीदवारो ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । मुखिया पद के लिए 28 अभ्यार्थियो ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे 13 महिला एवं 15 पुरुष प्रत्याशी शामिल थे । वही सरपंच पद हेतु 07 महिला एवं 06 पुरुष अभ्यार्थि सहित 13 लोगो ने नामांकन दाखिल किया ।पंचायत समिति पद से 29 प्रत्याशी ने नामांकन कराया जिसमे जिसमे 15 महिला एवं 14 पुरुष शामिल थे। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतं से 189 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन कराया जिसमे महिलाओ की संख्या 109 एवं पुरुष प्रत्याशी की संख्या 80 थे ।वही पंच पद हेतु 67 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन का पर्चा भरा जिसमे 33 महिला एवं 34 पुरूष लोगो ने नामांकन कराया । नामांकन मे प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ पुजा कुमारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी , प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी अजय ठाकुर , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजा राम शर्मा ,मनोज कुमार , सहायक दुर्गेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,कृष्ण आसरे ,पंचायत सचिव इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता , विधानंद यादव सहित अन्य कर्मी नामांकन प्रक्रिया मे अपने फर्ज का पालन करते दिखे ।

Transcript Unavailable.

बरियारपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है त्यों त्यों चुनाव की सर गर्मी बढ़ती जा रही है।गांव गली के चौक चौराहों पर रोजाना सुबह-शाम लोग चुनावी चर्चा करते नजर आ रहे हैं।बरियारपुर प्रखंड में कुल 11 पंचायत बिंदादियारा हरिनमार, बिंदा दियारा झौआ बहियार,बिंदा दियारा कल्याणटोला, रतनपुर,बरियारपुर उत्तरी, बरियारपुर दक्षिणी, पड़िया,नीरपुर,करहरिया पूर्वी, करहरिया पश्चिमी व करहरिया दक्षिणी से कुल 337 प्रतिनिधि चुनें जाएंगे।जिसमें 11 मुखिया पद के 11, सरपंच पद के 11, पंचायत समिति पद के 15, जिला परिषद सदस्य के 2,वार्ड सदस्य के 149 एवं पंच पद के लिए 149 प्रतिनिधि चुने जाएंगे। मतदान के लिए सात सहायक केंद्र सहित कुल 156 केंद्र बनाए गए हैं।उक्त जानकारी निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बरियारपुर प्रखंड में चुनाव कार्यक्रम 20 अक्टूबर: चुनाव का सूचना प्रकाशन, 21 से 27 अक्टूबर:नामांकन, 30 अक्टूबर: संवीक्षा की अंतिम तिथि, 1 नवंबर:नामांकन वापसी एवं प्रतीक आवंटन,24 नवंबर:मतदान व 26: नवंबर मतगणना

बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी मुंगेर द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया वह उचित नहीं है क्योंकि कल यानी 5 तारीख को राजीव रंजन का जब नामांकन हो रहा था तो किसी प्रकार का कोई गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार का नामांकन 7 तारीख को होने वाला है तो जिलाधिकारी द्वारा गाइडलाइन जारी कर दिया गया जो उचित नहीं है

तीसरे दिन 638 लोगों ने नामांकन के भरे पर्चे

पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में जुटी हजारों की भीड़ पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां

पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजते ही प्रखंड क्षेत्र में सभी जगह चुनाव की चर्चा जोर पकड़ रही है। गांव के चौक-चौराहे से लेकर चाय-पान की दुकान तक व खेत के मेढ़ पर भी चुनाव की ही चर्चा हो रही है।इस कड़ी में नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत की मुखिया विभा कुमारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए मतदाताओं को रिझाने के जनसंपर्क चलाया। मुखिया विभा कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ वारिश टोला गांव पहुंच कर मतदाताओं के समक्ष अपने पक्ष में मतदान करने की अपील।इस अवसर पर डब्ल्यू मालाकार,रविन्द्र मंडल,सविता देवी,दिनेश कुमार पटेल,अमित कुमार, बब्लू गुप्ता, सुभाष कुमार, धनश्याम कुमार व सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।

मतदान आज 54210 मतदाता करेंगे मतदान 210 पदों का होगा फैसला

नक्सलियों ने प्रसंडो और दास टोला में फेंका पर्चा

तारापुर पंचायत चुनाव का मतदान आज शुरू हो गया है शाम 5:00 बजे के बाद मतदान पेटी डायट सेंटर पूरब सराय में रखी जाएगी उसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है