Transcript Unavailable.

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

खगड़िया मे पंच सरपंच संघ ने फरकिया मिशन के सभी ग्रामीणों के साथ 48वां होली मिलन समारोह मनाया एक दूसरे को दिगाई बधाई.

चौथम प्रखंड के नीरपुर मे लोगों को जागरूक करने को लेकर विश्व जल दिवस के अवसर पर पंच सरपंच संघ ने लोगों को जल पिलाकर लोगों को दिया संदेश.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार दिवस पर प्रभात फेरीई हवेली को कन्या मध्य विद्यालय , खड़गपुर से निकाला गया बिहार दिवस पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और बिहार के गौरव का जश्न मनाते हुए शहर का दौरा किया गया । प्रभात फेरी , जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक राखी केसरी के सहयोग से निकाला गया था , ने पोषण क्षेत्र के तहत पुरानी चौक उत्तर बाजार साहू तोला सहित विभिन्न तोला मॉल का दौरा किया और बिहार की प्राचीन ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का महिमामंडन किया । बातचीत के दौरान , छात्रों ने मतदाता जागरूकता के बारे में भी प्रेरित किया और जागरूक किया । इस दौरान छात्रों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और शिक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।

हवेली खापुर नगर के गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिवार के दौरान होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जबकि भक्तों ने गुलाल और पुलों का होली खैली कार्यक्रम किया । भावनात्मक प्रेम की झलक मिलती है । आज के भौतिक युग में मानव मन तनाव से गुजरता है , ऐसे में होली त्योहार का उद्देश्य हर दिन मनाने की जरूरत है । इस अवसर पर विद्याचरण सिंह ने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ का नौवां वार्षिक उत्सव 1 अप्रैल को मनाया जाएगा । भंडारा सुबह 5 बजे कुंडिया गायत्री महायज्ञ और शाम को महाभारत दीपजन के साथ आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के सांसारिक संस्कार निःशुल्क किए जाएंगे । इस अवसर पर प्रतिमा भारती नीलू शर्मा , मीरा देवी , संजू देवी , उर्मिला देवी मीणा उपस्थित होंगी ।

विश्व जल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम कल हवेली खरपुर आई . टी . सी . मिशन सुनहारा में आयोजित किया गया और जलवायु स्मार्ट ग्राम कार्यक्रम के तहत प्रवाह की पहल के तहत प्रखंड के टिटपानिया गांव में विश्व जल दिवस मनाया गया । दुनिया का सत्तर प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है , लेकिन पीने योग्य पानी का केवल तीन प्रतिशत , जबकि वर्तमान वातावरण में , विकास के लिए तेजी से बढ़ते कारखाने , बढ़ती आबादी , जल स्रोतों को प्रभावित कर रहे हैं , इसके अलावा लोग खुद बहुत सारा पानी बर्बाद कर रहे हैं । स्वच्छ पानी की आवश्यकता बढ़ रही है जिससे आपूर्ति में समस्या हो रही है । उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जल प्रदूषण को रोककर और पानी को बर्बाद होने से बचाकर पानी की समस्या का समाधान किया जा सकता है । साथ ही , देश के प्रत्येक नागरिक को विश्व जल दिवस पर एक अभियान के हिस्से के रूप में अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए ताकि उन्हें भविष्य में उत्पन्न होने वाले जल संकट से न निपटना पड़े ।

बिहार दिवस्य के अवसर पर आज दिन शुक्रवार को चौथम के पिपरा मध्य विधालय के छात्र एव छात्राओं ने निकली प्रभात फेरी.