राजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में दरी पर बिठाये जाने पर छात्रों ने किया हंगामा मुंगेर जिले के बी आर महिला कॉलेज गुरुवार को बीए पार्ट 2 के हिंदी के परीक्षा में दरी पर बिठाये जाने पर छात्रों ने किया हंगामा,उन्होंने बताया की बी आर महिला कॉलेज में बीए पार्ट 2 की परीक्षा का केंदर यंहा जी आर एस कॉलेज मुंगेर व् इंटरनेशनल कॉलेज के छात्रों का परीक्षा का केंदर बनाया गया है,प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा होनी थी पर कॉलेज में लगभग 600 से 700 छात्रों के बैठने की क्षमता है, लेकिन कुल 1640 छात्रों का केंदरो बनाया गया है जगह कम होने से छात्रों और छात्राओं को जमीन पर दरी बिछा कर बैठने को दिया गया इससे छात्र परीक्षा का बहिस्कार करते हुए हंगामा करने लगे सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को समझा बुझा कर शांत कराया।।इसी तरह आप भी बाँट सकते है अपना विचार और अनुभव हमारे निःशुल्क 08800984861 पर मिस्ड देकर।