विपिन कुमार,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लोगो के सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़। गोमिया प्रखंड क्षेत्र में साफ़-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है वही गन्दगी के बीच खाद्य सामग्री बनायीं जाती है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। सरकारी तौर पर भले ही इसकी जाँच व कार्यवाही के लिए तैयार है लेकिन उसकी भूमिका सिर्फ फाइलों तक ही सिमटी हुई है। कही गन्दगी के बीच मिठाईयां और खाना बनाया जाता है तो कही नाली के किनारे चाट-पकोड़ा की दुकान लगायी जाती है.जब दुकान में मिठाई खरीदने जाते है तो मिठाई को काफी आकर्षक सजा कर रखा जाता है परन्तु जहां बनायीं जाती है वहां गन्दगी ही गन्दगी फैली रहती है।ऐसी मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होते है पर विक्रेता अपने फायदे के लिए ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।