बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड से हमारे एक संवाददाता अंकित राज ने दिनांक 02 सितम्बर 2023 को मुंगेर मोबाइल पर एक खबर प्रसारित कर बताया था कि हवेली खड़गपुर, हरी सिंह महाविद्यालय के सब्सिडियरी की परीक्षा र.एस कॉलेज, तारापुर से बदल कर जम्मू स्थित सुदामपुर के श्रीमती गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज कर दिया गया था। जहा पर छात्रों के आक्रोश के देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा विरोध किया गया था, अखिल भारतीय परिषद के सदस्यों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था जिसकी खबर मुंगेर मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी साथ ही इस खबर को परीक्षा नियंत्रण अधिकारी के साथ साझा भी किया गया। जिसका असर यह हुआ की परीक्षा नियंत्रण ने देर रात्री बताया कि हवेली खड़गपुर के हरी सिंह महाविद्यालय के सब्सिडियरी की परिवर्तित परीक्षा केंद्र को रद्द करते हुए नए परीक्षा केंद्र की घोषणा की गई। उक्त नया परीक्षा केंद्र जो की हरी सिंह महाविद्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है।