त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आठवें चरण में 24 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बरियारपुर प्रखंड के 11 पंचायत से विभिन्न पदों के लिए कुल 297 महिला एवं पुरुष प्रत्याशियों ने प्रखंड परिसर में बने नाम निर्देशन काउंटर पर पहुंचकर अपना नामांकन कराया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण कुमार ने बताया कि प्रखंड के 11 पंचायतों से मुखिया पद के लिए 35, सरपंच पद के लिए 27, एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 33 ने अपना नामांकन कराया। जबकि ग्राम पंचायत पंच के लिए 50 एवं सबसे अधिक ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 152 महिला-पुरुष ने अपना नामांकन दर्ज कराया।