धरहरा (संवाददाता):-बिहार सरकार के निर्देश के आलोक मे आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के निर्धन ,निराश्रित एवं अन्य नाजुक वर्गो को दो वक्तो का भर पेट खाना उपलब्ध कराने के लिए सभी जिले के सभी प्रखंडो मे सामुदायिक किचेन की व्यवस्था प्रारंभ कर दी है ।इसी कडी़ मे मुंगेर जिले के भी सभी प्रखंडो मे सामुदायिक किचेन का संचालन भी प्रारंभ हो गया । धरहरा प्रखंड के मध्य विधालय धरहरा मे सामुदायिक किचन की वस्तु स्थिति का जायजा लेने पहुँची धरहरा की अंचलाधिकारी पुजा कुमारी ने प्रतिनियुक्त कर्मीयो को निर्देश दिया कि सरकार के निर्देश के आलोक मे प्रखंड स्तर पर सामुदायिक रसोई घर मे निर्धन ,निराश्रित एवं अन्य गरीब निर्धन परिवार को पका हुआ गर्म भोजन उपलब्ध कराए, इस सामुदायिक किचन मे हर निर्धन व बेसहारा को दो वक्त का खाना उपलब्ध कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है जिसे हर संभव पुरा किया जाएगा ताकि कोई भी लोग भुखा नही रह सके ।उन्होने मध्य विधालय धरहरा मे अंचल निरिक्षक सुनील कुमार ,राजस्व कर्मचारी प्राणबल्लभ प्रसाद सिंह सहित पाँच प्रतिनियुक्त शिक्षक कपिलदेव शर्मा ,उदय शंकर सिंह , कैलाश रौशन ,रंजन कुमार से अपने फर्ज का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया । सनद रहे कि मुगेंर जिले के रैन बसैरा नगर निगम मुंगेर , एन सी घोष जमालपुर ,राजकीय उच्च विधालय हवेली खड़गपुर, मध्य विधालय महदेवा बरियारपुर ,मध्य विधालय धरहरा ,प्राथमिक विधालय गोरगामा तारापुर ,मध्य विधालय चाफा असरगंज , जगरनाथ उच्च विधालय टेटियाबम्मर ,श्री बुद्धुराम टेबडी़वाल प्रोजेक्ट महिला उच्च विधालय संग्रामपुर मे सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है जहाँ गरीब बेसहारा को दो समय दिन और रात पका- पकाया हुआ गर्म भोजन की व्यवस्था की गई है ।