धरहरा (संवाददाता):-धरहरा थाना क्षेत्र के महरना पंचायत अंतर्गत मानगढ़ गाँव में गुरुवार की देर शाम सङक पर पानी बहाने को लेकर दो पङोसियो में मार पीट हो गई जिसमें एक दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप जख्मी दम्पत्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। पीडित दम्पत्ति ने बताया कि उसका घर महरना पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 11 मानगढ मे है जहाँ वार्ड की उदासीनता के कारण सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत गली नली नहीं रहने के कारण मोहल्ला का सारा पानी सङक पर ही बहता है जिस कारण आए दिन एक-दूसरे पङोसियो से अनवण होती रहती हैं।गुरुवार को भी इसी बात को लेकर शंभू राम और गुनगुन ठाकुर उर्फ राजेश ठाकुर के बीच झङप हो गई जिसमें राजेश ठाकुर और उनकी पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता अनीता देवी ने धरहरा थाना में आवेदन देते हुए बताया कि गुरूवार की शाम करीब 5 बजे सड़क पर पानी बहाने को लेकर शंभू राम के साथ विवाद हो गया,जिसके बाद वे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा,जब इसका विरोध मेरे पति राजेश ठाकुर ने किया तो शंभू राम उसका बेटा सोनू उर्फ राजा ने मिलकर जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से सर पर मार दिया जिससे मेरे पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जब मैं अपने पति को गिरा देख बचाने गई तो उनलोगो ने मुजफर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मैं भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं धरहरा थाना अध्यक्ष ने कहा कि मारपीट की जानकारी मिली है जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।