*17 मई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करेगा जेएमसी कार्यालय में हल्ला-बोल - संजय केशरी* राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा जेएमसी प्रबंधन को घटिया एवं गुणवत्ताविहीन बालू-गिट्टी से जलमीनारों एवं तोड़े गए सड़क मरम्मत कार्य कराये जाने के मुद्दे पर लगातार ध्यान आकृष्ट कराया गया। इसके अलावे गंगा नदी के प्रतिबंधित मिट्टी-बालू से बने फ्लाई ऐश ब्रिक्स का उपयोग, सीमेंट एवं गिट्टी से बने अत्यंत ही कमजोर ईंट का उपयोग और सफियासराय हवाई अड्डा में अवैध रूप से बनाए गए "पाइप गोदाम" आदि के बारे में भी लगातार बताया गया। लेकिन इसके बावजूद भी जेएमसी प्रबंधन अड़ियल रवैया अख़्तियार किए हुए है जिससे प्रतीत होता है कि सुनियोजित तरीके से यह सारा घोटाला स्थानीय जेएमसी प्रबंधन के द्वारा संवेदकों एवं वेंडरों के साथ मिलकर किया जा रहा है। अतः लॉक डाउन समाप्त होते ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 17 मई (सोमवार) को बेलन बाजार स्थित जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड के कार्यालय में हल्ला-बोल अभियान चलायेंगे। इसके बाद 20 मई (गुरुवार) को डीएम, मुंगेर कार्यालय में भी हल्ला-बोल किया जाएगा। संजय केशरी - प्रदेश अध्यक्ष एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ, बिहार