भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर और बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण का हाहाकार मचा हुआ है ।विगत वर्ष के कोरोना संक्रमण से इस बार का कोरोना संक्रमण प्राणघातक है। इस बार कोरोना संक्रमित लोगों का तुरंत ऑक्सीजन लेवल घट जाता है ।जो की चिंता का विषय बना हुआ है ।उन्होंने कहा कि बांका, मुंगेर, जमुई और भागलपुर में तुरंत ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन जिलों में जहां भी जमीन उपलब्ध है वहां तुरंत प्राथमिकता के साथ उन प्रखंडों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाए ।ताकि कोरोना कि त्रासदी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जमालपुर रेल कारखाने में सैकड़ों प्रशिक्षित रेल अप्रेंटिस हैं। इसका भी लाभ सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगाने में ले सकते हैं।उन्होंने सरकार से मांग किया कि मानव हित में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में त्वरित कार्रवाई करें। ताकि कई घर उजड़ने से बच पाए। साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व में साइंटिस्ट ने आगाह किया था कि कोरोना का दूसरा कहर भी आएगा और वह घातक होगा। लेकिन सरकार ने इसकी तैयारी नहीं की बल्कि वैक्सीन बनाने में जुटी रही। वैक्सीन बना भी लेकिन आपूर्ति का घोर अभाव दिख रहा है ।वहीं सरकार के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर,कोरोना जांच कीट , मेडिकल बेड आदि का निर्माण पर विशेष ध्यान नहीं दिया।वही एंबुलेंस की व्यवस्था भी सही नहीं है। सरकार ने कोरोना की तैयारी छोड़कर पूरा ध्यान बंगाल आदि राज्यों के चुनाव में लगा दिए। जिसका खामियाजा आज देश की जनता भुगत रही है। मुंगेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर उन्होंने कहा कि यदि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई होती तो इन प्रमंडल के कई जिलों के रोगियों को काफी सुविधा मिल पाता।