बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर के सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्व मुखिया बमबम चौधरी से साक्षात्कार लिए है। जिसमें बमबम चौधरी का कहना है कि जब वह मुखिया थे तो गरीबों के लिए विशेष कार्य किये। उनके द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाओ के अंतर्गत काम किया गया है जैसे वृद्धा पेंशन ,सड़क निर्माण,इंदिरा आवास ,चापानल और मनेरेगा के द्वारा जो कार्य किया गया वह लोगो के द्वारा काफी सराहा गया।इन्होंने बताया कि दो बार मुखिया पद पर रहे उसके बाद बिहार सरकार की निति के तहत मुखिया पद के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण महिलाओ को मिला जिसके तहत वर्तमान में महिला मुखिया द्वारा कार्य किये जा रहे है। इनका कहना है की जनता ही फैसला कर सकती है की इनके कार्यकाल का काम अच्छा था या वर्तमान समय में जो कार्य हुए वे सब अच्छे है।