गणतंत्र दिवस समारोह नरगाकोठी में गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर भागलपुर में 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा, सचिव उपेंद्र रजक, प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजीत पांडे, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य एवं विद्या मंदिर के उप प्रधानाचार्य अशोक मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता पूजन के उपरांत रामजी प्रसाद सिन्हा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि यह गणतंत्र लंबी साधना का प्रतिफल है। कठिन परिश्रम के उपरांत संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधने के लिए संविधान का निर्माण किया गया। आज हम संवैधानिक अधिकार की बात तो करते हैं लेकिन उन कर्तव्यों को भूल जाते हैं जिससे हमारे देश का निर्माण होता है। अपने कर्तव्यों को भूलना भी एक प्रकार का सामाजिक अपराध है। देश का मान सम्मान एवं भारत मां की रक्षा के लिए बालकों के मन में देशभक्ति का बीजारोपण करना आवश्यक होता है। सर्वे भवंतु सुखिनः एवं वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला भारत में आज जातिवाद एवं संप्रदाय वाद के कुत्सित विचार को फैलाया जा रहा है। अतः संविधान के नियमों का पालन करना ही हमारी देशभक्ति है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि कानून एवं नियमों का पालन करते हुए नैतिकता एवं इमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करना ही गणतंत्र दिवस मनाने का सार्थक उद्देश्य है। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत में भाषण, गीत, नृत्य, अग्नि चक्र, साहसिक एवं कराटे का प्रदर्शन पिरामिड निर्माण, योग व्यायाम एवं एकांकी आदि का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। छात्रों के मधुर गीत मनमोहक नृत्य सुंदर अभिनय ने दर्शकों का मन मोह लिया मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो, एवं मेरे वतन के लोगों आदि देशभक्ति गीत सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। मंच संचालन डॉक्टर संजीव झा एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया आगत अतिथियों का परिचय एवं स्वागत अशोक मिश्र के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन राजेश मिश्र के द्वारा किया गया। वंदे मातरम के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। मीडिया प्रभारी भागलपुर विभाग से शशि भूषण मिश्र की रिपोर्ट ।