सातवें चरण के जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर आज मुख्यमंत्री मुंगेर में । -करेंगे भीम बांध का दौरा मिलेगा करोड़ो की सौगात। -देर शाम होंगे वापस पटना के लिए रवाना जमुई एवं मुंगेर की यात्रा होगी आज।समीक्षा बैठक भी करेंगे। सुनील कुमार गुप्ता आज दोपहर 12:15 में मुख्यमंत्री मुंगेर जिला के भीमबांध पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सातवें चरण के जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान यहां पहुंचेंगे और लगभग 795 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे ।इसको लेकर हवेली खड़गपुर प्रखंड के अंतर्गत भीम बांध इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। मुख्यमंत्री का चौपर दोपहर 12:00 बजे खड़कपुर स्थित हवाई पट्टी में उतरेंगे। नीतीश कुमार शुक्रवार को भीम बांध में अवस्थित गर्म जल उद्गम स्थल पर्यटकों के स्नान करने के लिए बनाए गए कुंड ,प्राकृतिक घने साल के जंगल एवं ही बांध वन्य प्राणी आश्रयणी पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल का भ्रमण करेंगे। वही ईकोटूरिज्म विकास के अंतर्गत भीम बांध में हो रहे पर्यटक सुविधाओं के विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। जीविका सहित अन्य विभिन्न विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों का निरीक्षण करेंगे ।मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर जीविका द्वारा भीम बांध में स्टॉल लगाया गया है ।जीविका दीदी के समूह को मुख्यमंत्री चेक भी देंगे ।सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरण व ट्राई साइकिल योजना का प्रदर्शनी लगाया जाएगा ।जिला परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का प्रदर्शनी लगाया गया है ।जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण परिवहन योजना के 5 लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी जाएगी ।नगर निगम मुंगेर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का प्रदर्शनी भी लगाया गया है। इस दौरान मुंगेर जिले को 795 करोड़ की सौगात मिलेगी। 13 विभागों के 795 करोड़ 73 लाख का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। 93 करोड़ 73 लाख से बने 81योजनाओं का उद्घाटन और 701 करोड़ 89 लाख रुपये से बनने वाली 433 योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री मुंगेर संग्रहालय सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संध्या 3:40 में सफिया सराय हवाई अड्डा से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।