प्रश्न मंच प्रतियोगिता दिनांक 01.10.2019 दिन मंगलवार को रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परबत्ती भागलपुर में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का उद्घाटन विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद ,बौंसी के प्रधानाचार्य संजीव झा, विज्ञान प्रमुख सुशीला कुमार एवं प्रधानाचार्य अंजू श्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया बजरंगी प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठ एवं ज्ञान परायण बनाना है ताकि वे इसका उपयोग समाज कल्याण के लिए कर सके ।उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ लगन एवं निष्ठा से स्वाध्याय करें तभी सफलता प्राप्त होगी । इस विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफल छात्र ही प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।आज के प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विज्ञान, वैदिक गणित एवं संगणक विषय पर भागलपुर एवं बाँका जिले के सभी सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के भैया/बहनों ने भाग लिया । परिणाम वैदिक गणित शिशु वर्ग में प्रथम आनंदराम द्वितीय बाँका तृतीय नोपानी भागलपुर ।बाल वर्ग में प्रथम नरगाकोठी भागलपुर द्वितीय आनंदराम भागलपुर तृतीय बाँका ।किशोर वर्ग में प्रथम नरगाकोठी भागलपुर द्वितीय आनंदराम भागलपुर तृतीय नोपानी भागलपुर । विज्ञान शिशु वर्ग में प्रथम आनंदराम भागलपुर द्वितीय जगतपुर बाँका तृतीय करहरिया बाँका ।बाल वर्ग में प्रथम आनंदराम भागलपुर द्वितीय जगतपुर बाँका तृतीय संत चेतन हरि भागलपुर ।किशोर वर्ग में प्रथम आनंदराम भागलपुर द्वितीय जगतपुर बाँका तृतीय नरगाकोठी भागलपुर । संगणक बाल वर्ग में प्रथम आनंदराम भागलपुर द्वितीय नरगाकोठी भागलपुर तृतीय जगतपुर बाँका ।किशोर वर्ग में प्रथम नरगाकोठी भागलपुर द्वितीय आनंदराम भागलपुर तृतीय संत चेतन हरि भागलपुर । अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्या अंजू श्री द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में लगभग 250 भैया/बहनों ने भाग लिया ।इस अवसर पर लव त्रिपाठी, सुमित कुमार आचार्य, जैनिल झा, अंजू रानी एवं विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित थे ।