बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ जल संकट है तो वहीं दूसरी तरफ बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. हालांकि बाढ़ तो कुछ ही समय के लिए होती है। लेकिन बिहार राज्य के अन्य हिस्सों में जल संकट गहराता ही जा रहा है ,जिन जलाशयों के सहारे सरकारें लोगों को पानी पीने का मुहैया करा रही है वह सभी सुख रहे हैं. वैसे तो हर साल गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत होती ही है लेकिन इस साल जल संकट बहुत बड़ा मुद्दा बन कर सामने आ रही है। केंद्रीय जल आयोग बता रहे हैं कि ग्रामीण इलाकों में पानी के संकट की एक महत्वपूर्ण बजह जलाशयों में पानी का गिरता जलस्तर। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पानी को बचाएं नदियों का पानी साफ सुथरा रखें और वर्षा जल का संग्रह करें इन्हीं सब उपायों से ही हम जल संकट से बाहर निकल सकते हैं।