बिहार राज्य के मुंगेर जिले से मिथलेश कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेर जिले के कुछ गाँवों में एच फाइव एन वन वायरस की पुष्टि के बाद मुंगेर के प्रसाशन में एक किलोमीटर के दायरे में सभी प्रकार के पछियों को मार देने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही मिथलेश कुमार जी बताते हैं पछियों को मारने में पशु पालन विभाग के पटना और मुंगेर जिले की दस सदस्य टीम लगी हुयी है। पशु पालन विभाग पटना के वरीय अधिकारी डॉक्टर चंद्र शेखर ने आज मीडिया को बताया कि वायरस प्रभावित गाँवोंमें बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को बंद कर दिया है, साथ ही पछियों के अण्डे खाने को मना कर दिया है।