बिहार राज्य क़े मुंगेर जिले के लाल दरवाजा से तुषार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की मुंगेर में आजकल करकस ध्वनि वाला बुलेट चलाने का प्रचलन शुरू हुआ है।जिसकी वजह से ध्वनि प्रदुषण काफी बढ़ता है।साथ ही ध्वनि प्रदुषण का मामला बनता है जो कि गैरकानुनी है।इस पर पुलिस प्रशासन ,ट्रैफिक प्रशासन ऐसे लोगों को सजा देने का काम करें जोकि अपने बुलेट के द्वारा लोगों को अकरणप्रिय आवाज सुना रहे हैं। जो लोग ऐसा करते हैं उनके मन में भय होना चाहिए की ध्वनि प्रदुषण बढ़ाना गलत है। साथ ही सरकार को अपना ध्यान ध्वनि प्रदूषण को रोकने की ओऱ केंद्रित करने की आवश्यकता है।