बिहार राज्य के मुज़्ज़फरपुर जिला से सुनीता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि आपका वोट अमूल्य है इसलिए अपना वोट निश्चित रूप से दें आपका एक वोट कीमती है।

बिहार राज्य के मुज़्ज़फरपुर जिला से सुनीता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि बच्चों को चमकी बुखार से बचाने के लिए उन्हें साफ कपड़े पहनाने चाहिए बच्चों को धूप में बाहर न जाने दें और रात में पूरा भोजन करायें और दिन में पूरा भोजन करायें। कच्चे फल न खाने दें और घाव न होने दें। बच्चे को स्नैक्स न खाने दें और बच्चे को धूप में बाहर न जाने दें और जब बच्चा स्कूल जा रहा हो तो उसे बोतल में पानी की एक बोतल दें ताकि बच्चा इसे खा सके, बच्चों की सावधानी से जांच करें क्योंकि बच्चा ठीक से सोया है या नहीं, गर्मी है या नहीं, तेज बुखार है या नहीं, बच्चे को बुखार है या नहीं, मुंह से पानी निकल रहा है या नहीं, ऐसा कोई लक्षण दिख जाए तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाना चाहिए । बच्चे को किसी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएँ और बच्चे का इलाज करवाएँ।

औराई प्रखंड के भादो गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साइंस मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजन में कई प्रतिभागी अपने कल का प्रदर्शन दिखाएं फर्स्ट और सेकंड डिवीजन से पास किया अच्छे प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया गांव के छात्र-छात्राएं कल के प्रदर्शन में प्रतिभागी बने और पुरस्कार मिला कार्यक्रम का आयोजन काफी शांति व्यवस्था के साथ सफल रहा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले से मदन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वर्तमान सरकार अच्छा काम कर रही लेकिन बिहार में शिक्षा व्यवस्था में थोड़ा सुधार की जरूरत है साथ ही वहां के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराये सरकार

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर से नरेंदर कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दीपक कुमार जयपुर में कई वर्षों से बाल मजदूरी कर रहा था। बाल कल्याण अधिकारी के द्वारा दीपक को बाल मजदूरी से मुक्त कराकर औराई थाना लाया गया और परिजनों से मिलवाया गया।10 साल पूर्व में खोया हुआ बच्चा 15 वर्षीय दीपक कुमार आज अपने परिवार से मिलकर बहुत खुश है

बाल मजदूरी से मुक्त हुआ युवक परिजन की तलाश जारी दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की लगभग 10 साल पूर्व बालक अपने मां के साथ घर से बाहर निकाला था जयपुर में कर रहा था बाल मजदूरी जहां की मां वहां छोड़कर ही चले गए बाल कल्याण अधिकारी के द्वारा बाल मजदूरी से मुक्त कराकर बालक को लेकर आए औराई थाना पर परिजन की तलाश जारी दीपक कुमार पिता छोटू कुमार मां ममता देवी युवक बता रहा अपना नाम घर का पता नहीं मालूम होने की वजह से बाल कल्याण अधिकारी को हो रही परेशानी औराई थाना के माध्यम से बालों को परिजन से मिलने की कर रहे प्रयास

आज फाइनल मुकाबला राइजिंग हिल्स मुजफ्फरपुर vs घनश्यामपुर पंचायत के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्रजेश्वर ठाकुर उर्फ सुमन जी गरीब जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक खा जी, यूवा राजद नेता राजू यादव जी जिसमे पहले बल्लेबाजी करते घनश्यामपुर पंचायत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए वही रन चेस करते राइजिंग हिल्स मुजफ्फरपुर ने 20 ओवर में 190 रन ही बना सका जिसमे मैन ऑफ द मैच अनिकेत और मैन ऑफ द सीरीज मृत्युंजय को मोबाइल फोन मिला वही विजेता टीम को 51000 रुपया और ट्रॉफी वही रनर टीम को 25000 और ट्रॉफी दिया गया आयोजनकर्ता यूवा नेता पवन ठाकुर उर्फ पवन लांबे

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

औराई प्रखंड के भैरवस्थान में ब्रह्म ऋषि कल्याण परिषद के माध्यम से जेनऊ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन रखा गया रामकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हो रहा कार्यक्रम समिति सदस्य मधु मंडल ठाकुर सचिव जनार्धन ठाकुर समाजसेवी भुसन साही प्रभात कुमार ठाकुर कार्यालय सचिव सुरेंद्र सिंह कार्यकाली अध्यक्ष कई समाजसेवी लोग मौके पर उपस्थित रहे औराई प्रखंड के कई गांव कई जगह से आए लोग जेनऊ ऊपन्यन संस्कार कार्यक्रम में 17 बरुआ को कार्यक्रम का मिल रहा लाभ काफी संख्या में लोग जुटे कार्यक्रम देखने लेकर मंदिर में आ कर लोग कर रहे पूजा पाठ पूजा अर्चना काफी शांति व्यवस्था के साथ हो रहा कार्यक्रम