बिहार राज्य के मुज़्ज़फरपुर जिला से सुनीता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि बच्चों को चमकी बुखार से बचाने के लिए उन्हें साफ कपड़े पहनाने चाहिए बच्चों को धूप में बाहर न जाने दें और रात में पूरा भोजन करायें और दिन में पूरा भोजन करायें। कच्चे फल न खाने दें और घाव न होने दें। बच्चे को स्नैक्स न खाने दें और बच्चे को धूप में बाहर न जाने दें और जब बच्चा स्कूल जा रहा हो तो उसे बोतल में पानी की एक बोतल दें ताकि बच्चा इसे खा सके, बच्चों की सावधानी से जांच करें क्योंकि बच्चा ठीक से सोया है या नहीं, गर्मी है या नहीं, तेज बुखार है या नहीं, बच्चे को बुखार है या नहीं, मुंह से पानी निकल रहा है या नहीं, ऐसा कोई लक्षण दिख जाए तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाना चाहिए । बच्चे को किसी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएँ और बच्चे का इलाज करवाएँ।