सिवान जिला के दरोडा थाना क्षेत्र के कोटडिया कला पंचायत के लीला शाह पोखर स्थित खुशी किरण और जनरल स्टोर एयरटेल पेमेंट बैंक सीसी में चोरों ने नगद सहित मोबाइल एवं उन वस्तुओं की चोरी कर ली है चिंता मानपुर गांव निवासी रविंद्र यादव के लड़के बृजेश कुमार यादव ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि पेट दिन की तरह शाम को दुकान बंद कब अपने घर चला गया सुबह जब दुकान खोला था देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है इधर इस संबंध में सूत्रों का कहना था की चोरी की खबर सुनकर लोगों की भी व्यक्ति हो गई जब दुकान मालिक ने गला की जांच की तो देखा कि उसमें 20000 10000 रुपए से अधिक दाम के तीन मोबाइल पैसा निकालने वाला मशीन और खाने के अंशुमन चोरों ने चोरी कर ली है