असांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से असांव पुलिस ने मारपीट के फरार दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार दोनों वारंटी थाना क्षेत्र के अरकपुर निवासी मुन्ना प्रसाद तथा शिवपुर सकरा निवासी मदन प्रसाद है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में बिती रात पुलिस ने छापेमारी कर कोट द्वारा वारंट निर्गत दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार दोनो वारंटी के खिलाफ मारपीट के मामले में कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था। पुलिस के अनुसार सालो पूर्व आपसी विवाद और जमीनी विवाद को लेकर मार पीट हुआ था। जिसमें मुन्ना प्रसाद एवं मदन प्रसाद पर कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत था।तभी गुप्त सूचना मिली की फरार वारंटी को गाँव के समीप देखा गया है पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।