ज़िलें के बखरी पटियासा के निकट NH 57 का है जहाँ एक ही बाइक पर सवार 3 अपराधी मोबाइल झपट कर भागने की कोशिश की ज्यो ही अपराधी मोबाइल झपटना चाहे फ़ौरन मोबाइल वाले पीछे बैठे अपराधी के कलर को पकड़ लिए, कलर पकरते ही बाइक सवार अपराधी गाड़ी ओर तेज़ कर दी लेकिन रिंकू यादव ने हिम्मत नहीं हारी, अपराधी घसीटते रहे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, अंततः अपराधी को गिरफ्ट मे ले ही ली जिससे रिंकू यादव को काफ़ी चोटे आई है,पूछताछ के करम मे रिंकू यादव ने कहा की उनका घर उत्तर प्रदेश मे है और वो बिहार से दिल्ली जाने वाली बस मे कॉन्ट्रैक्टर है, वे बखरी बाजार से सब्ज़ी लेकर आ रहे थे इसी करम मे किसी का फ़ोन आ गया जैसे ही कॉल रिसीव ही किया था की 3 अपराधी बाइक सवार झपट्टा मरने की कोशिश की जिसे उन्होंने पकड़ लिया,जिससे अपराधी की गाड़ी डगमगा गयी ओर गिर परे जिससे गाड़ी ड्राइव कर रहे, ओर बीच मे बैठे अपराधी भाग निकले तो वहीँ पीछे बैठे अपराधी एक अपराधी स्थानीय लोगो के गिरफ्ट मे आ गए,घटना की खबर सुनते ही काफ़ी संख्या मे लोग घटना स्थल पर पहुँच गए, तो वहीँ स्थानीय लोगो ने उक्त अपराधी की जम कर पिटाई कर दी है, तो वहीँ इसकी सुचना स्थानीय लोगो द्वारा अहियापुर थाने की टीम को दी गयी,जानकारी पाते ही अहियापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर अपराधी को धर दबोचे ओर उसे अहियापुर थाना ले गए, जहाँ उससे पूछताछ जारी ही थी की इसी करम मे दूसरे अपराधी मामला शांत देख कर गाड़ी लेने पहुंचे, जिसे शक की बिना पर फिर स्थानीय लोगो की मदद से उसे भी पकड़ कर उसकी भी जमकर धुनाई कर दी, ओर फिर स्थानीय लोगो ने अहियापुर पुलिस को जानकारी दी, घटना की खबर पाते ही फिर अहियापुर पुलिस मौके पर पहुँच कर दूसरे अपराधी को भी थाने ले गयी साथ ही उसकी बाइक जब्त कर थाने पहुंचा दी गयी, आपको बता दूँ की मुजफ्फरपुर मे अपराधी बेलगाम है आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है लेकिन अपराधी पुलिस प्रशासन की गिरफ्ट से बेलगाम है..