आंदर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में दरवाजे पर खड़ी बाइक को चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है इस मामले को लेकर पीड़ित वाहन स्वामी युशुफ नवाज ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि 15 जुलाई की दिन में जमालपुर मैं घर का निर्माण करवा रहा था और दरवाजे पर बाइक खड़ी की थी इसी बीच मेरी बाइक वहां से गायब हो गई।हालांकि बाइक बरामदगी को लेकर काफी खोजबीन किया,आसपास के लोगों से भी पूछ ताछ की।परंतु बाइक का कहीं पता नहीं चल पाया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बाइक बरामदगी को लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है।