सोनपुर--सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के दरियापुर थाना क्षेत्र के सितलपुर --परसा के मुख्य सड़क मार्ग परीक्षण चौक पर एक पेसेरो गाड़ी से पशुतस्कर 3 बकरी व 1 बकरा को ले जा रहा था जिसे सब्जी बाग पटना निवासी सहजाद का पुत्र जुबैद अपने बाइक से कार के आगे-आगे चलकर कार चालक को फोन पर गाइड कर रहा था तभी थाने की गस्ती दल के पुलिस को जुबैद पर शक हुआ जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ करने लगी जिसके बाद उसे थाने ले आयी तभी कर सकते चालक को जुबैद का गाइड नही मिलने पर बकरी लदी कार को रास्ते मे छोड़कर भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी।