अंडरपास से जलजमाव की हुई निकासी मैरवा कुचायकोट सड़क मार्ग के सुमेरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बना सड़क अंडरपास में हुए जलजमाव की निकासी रेलवे द्वारा सौचालय टंकी सफाई करने वाली मशीन से कराई गई अंडर पास में इस समय एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है बरसात का पानी दो से 3 फीट तक एकत्रित हो जाने से आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है मोतिहारी मुखिया अजय चौहान ने कहा कि रेलवे को इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने की योजना बनानी चाहिए शौचालय सफाई की टंकी से पानी निकाला गया है लेकिन बारिश होने पर फिर यहां जलजमाव हो जाएगा अंडरपास में बरसात का पानी एकत्रित हो जाने से नौतन से मैरवा दरौली आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।