औराई में पिछले साल लॉकडाउन में लोगों के बीच किया गया था माक्स सेनिटाइजर और साबुन का वितरण जबकि इस साल लॉकडाउन होने के बाद कोरोना काल आने के बाद नहीं किया गया है अब तक माक्स सेनीटाइजर और साबुन का वितरण राष्ट्रवादी क्रांति दल के प्रखंड अध्यक्ष समाजसेवी राकेश कुमार साह बिहार सरकार से मांग कर रहे कि इस वार भी कोरोना महामारी काफी तेजी से फैला हुआ है जिसको देखते हुए गांव देहात में भी लोगों के बीच में वार्ड मेंबर के थ्रू मार्क सेनीटाइजर और साबुन का वितरण करवाएं ताकि लोगों का बचाव हो सके और साथ ही बिहार सरकार से मांग कर रहे हैं कि डोर टू डोर जाकर हेल्थ विभाग के लोग कोरोना कि जाच करें और जो भी पॉजिटिव मरीज मिलते हैं उन्हें घर पर ना रखें फैल रहा है संक्रमन कोविड सेंटर औराई में होना चाहिए जहां मरीज को रखकर देखभाल होना चाहिए होम आइसोलेशन में लोग नही ठिक ढंग रह पाते और काफि तेजी से फैल रहा है संक्रमन जिसको देखते हुए औराई में एक कॉविड सेंटर खोल कर वहां पर पॉजिटिव पेशेंट को रखकर उसका देखभाल होना चाहिए जिससे कोरोना कॉल फैलने से रुक जाएगा और जल्द ही कोरोना काल समाप्त हो जाएगा लोगो का जान बच जायेगा ।संवादाता नरेन्द्र कुमार औराई