कांटी नगर परिषद के वार्ड आठ में नलजल योजना के तहत लगा टंकी रविवार की सुबह धाराशायी हो गया। सुबह का समय होने के कारण जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ। वार्ड पार्षद सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने इसकी सूचना कार्यपालक पदाधिकारी को दी। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक टंकी से जलापूर्ति शुरू नही किया गया था। अब सीएम नीतीश कुमार से इसकी शिकायत की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह हल्की आंधी में प्लास्टिक की दोनों टंकियां नीचे गिर गईं। लोगों ने शिकायत की है कि लाखों रुपये की लागत से योजना का कार्यान्वयन किया गया है लेकिन एक बूंद पानी मयस्सर नही हो रहा है। नगर परिषद के वार्ड चार समेत कई वार्डों में नलजल योजना का यही हाल है। नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।