*18+ युवाओ में टिका लगाने को लेकर दिखा उत्साह* कोविशिल्ड का पहला टिका लिया 18+ युवाओ ने कोरोना कि भयावह स्थिति को देखते युवाओ में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है तो वही पहले 45 वर्ष से बड़ो को टीकाकरण के लिए काफी जागरूक करना पड़ा तो वही बहोत सो को घर घर जाकर समझाकर टीकाकरण केंद्र लाने के लिए ग्राम के सरपंच एवं ऊपसरपंच द्वारा काफी अभियान चलाए गए लेकिन अभी जब से मध्यप्रदेश सरकार ने 18+ युवाओ के लिए टीकाकरण की घोषणा की और सेल्फ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने के निर्देश जारी किये तो अधिक्तर युवाओ ने रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण का पहला टीका लिया गया इसमे ग्राम रामाकोना के युवा मृदुल जी जैस्वाल, प्रिया मृदुल जैस्वाल एवम रामाकोना के युवा पत्रकार एवम सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर पांढुर्ना में टिका लगाया गया। *रजिस्ट्रेशन के बाद ये आ रही है दिक्कतें* 18+ युवाओ के रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतू एवम सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन लिंक पर रजिस्ट्रेशन तो सभी कर रहे है लेकिन पोर्टल पर वैक्सीन केंद्र की बुकिंग नही कर पा रहे है जिस कारण अधिक्तर युवा केन्द्र जाकर उनकी लिस्ट में नाम नही होने कारण वापस भी आ रहे है। *आइये जानते है 18+ युवाओ से जिन्होंने वैक्सीन ले ली* सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर पांढुर्ना में अलॉटमेंट का मैसेज आते ही मेरे द्वारा पांढुर्ना जाकर वैक्सीन लगाई गई और मैं सभी युवाओ से निवेदन करता हु अधिक से अधिक संख्या में टिकाकरण का हिस्सा बने।