प्रखंड छेगाओं माखन,जिला खंडवा से प्रभुमथानी जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि आज छेगाओं माखन में नशामुक्ति को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को नशा छोड़ने और नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर कॉउंसलर के रूप में डॉ.महेंद्र पटेल और दीपक पटेल ने अपनी सेवाएं दी। इस कार्यशाला का आयोजन संतुलन समाज सेवा समिति की ओर से की गई थी।
