मध्य प्रदेश से संजय कुमार तिवारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम मनकाहि में एक सीमेंट प्रोजेट का कार्य चल रहा है जिसमे हजारो एकड़ जमीन किसानो अतिग्रहण के माध्यम से ली गई और यह करार किया गया की सभी बेरोजगारो को रोजगार दिया जाएगा परन्तु आज तक किसी भी बेरोजगारो को रोजगार नहीं दिया गया जिससे अब बेरोजगारो को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि सरकार के द्वारा गरीबो की जमीन ले ली गई है